कुन्दन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे और टिकट वितरण को लेकर घमासान मचा हुआ है। खासकर कांग्रेस में टिकट को लेकर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ जहां मारपीट तक की नौबत आ गई। आरोप है कि टिकट बेचने के नाम पर करोड़ों की डील हुई है। पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से लौटे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान का पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने घेराव कर लिया। खासतौर से बिक्रम से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं पर 5 करोड़ रुपये लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया।
पप्पू यादव के समर्थक से मारपीट
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पप्पू यादव के समर्थक मनीष एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं को रिसीव करने आए थे तभी वहां मौजूद अशोक आनंद के समर्थकों ने मनीष को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान शकील अहमद को भी भीड़ ने घेर लिया जिन्हें किसी तरह से सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी में बैठाकर बाहर निकाला। सूत्रों के मुताबिक, विवाद की जड़ बिक्रम विधानसभा सीट है। यहां से डॉ. अशोक आनंद पिछले कई वर्षों से तैयारी कर रहे थे लेकिन पार्टी ने टिकट अनिल शर्मा को दे दिया। इससे नाराज होकर डॉ. आनंद के समर्थकों ने विरोध का मोर्चा खोल दिया।
5 करोड़ में टिकट बेचा गया
मौके पर विरोध कर रही कुछ महिलाओं नेताओं ने 5 करोड़ लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया हैं। उनका कहना था कि सालों से मेहनत कर रहे पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर पैसे लेकर बाहरी लोगों को टिकट दे दिया गया।
मदन मोहन झा ने किया आरोपों से इनकार
कांग्रेस में टिकट वितरण पर उठते सवालों और आरोपों को लेकर आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर कोई विवाद नहीं है। पूरी तरह से बैठक के बाद ही निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा। जब उनसे मुकेश साहनी को कांग्रेस कोटे से टिकट देने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, यह फैसला शीर्ष नेतृत्व ही कर सकता है। टिकट बेचने के आरोपों पर उन्होंने कहा जब तक पार्टी की लिस्ट जारी नहीं होती तब तक टिकट बेचने का सवाल ही नहीं उठता। यह पूरी तरह से निराधार आरोप है।
महागठबंधन में अब भी चल रही माथापच्ची
इस बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और प्रभारी अल्लावरु, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे जहां देर रात तक बातचीत चली। महागठबंधन के भीतर सीटों को लेकर स्पष्टता नहीं बन पाई है। कुल मिलाकर टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी कलह और सार्वजनिक विरोध पार्टी की छवि के लिए गंभीर चुनौती बनकर उभरा है। चुनावी माहौल में ऐसा घटनाक्रम कांग्रेस और महागठबंधन दोनों के लिए चिंता का विषय है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें