प्रशांत सिंह, जांजगीर। शिवरीनारायण नगर पंचायत ने गुरुवार की सुबह अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. कार्रवाई की जद में इस्लामिक मुस्लिमीन शिक्षा समिति (मदरसा) के साथ गोमाता औषधालय आए. कब्जेधारियों ने नोटिस मिलने के बाद भी जगह को खाली नहीं किया था.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल का निधन, भाजपा में शोक की लहर

जानकारी के अनुसार, कब्जेधारियों को नगर पंचायत की ओर से 15 अक्टूबर तक कब्जा खाली करने का नोटिस जारी किया गया था. लेकिन कब्जेधारियों ने कब्जा खाली नहीं किया, जिसके बाद नगर पंचायत के अमले ने दल-बल के साथ कब्जा खाली कराने का बीड़ा उठाया.

नगर पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम, तहसीलदार और एएसपी के साथ मौजूद भारी पुलिस बल के बीच कब्जे पर बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई का खर्च कब्जाधारी संस्थाओं से वसूल किया जाएगा. इस बीच नगर पंचायत की कार्रवाई से अन्य अवैध कब्जेधारियों में हड़कंप मचा हुआ है.