रुड़की. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रों की मौत की जान चली गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई अब होगी आसान, यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने होगा रोपवे का निर्माण
बता दें कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीनों छात्र बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रामपुर चुंगी के पास रोडवेज बस से छात्रों की बाइक जा भिड़ी. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. एक गंभीर छात्र को आसपास में मौजूद लोगों ने अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- दीपावली हो तो ऐसी : कर्मचारियों को 7000 बोनस और भत्ता देने का निर्णय, दिवाली से पहले कर्मियों के जीवन में हुआ उजाला, हो गई बल्ले-बल्ले
वहीं घटना के बाद लोगों ने बस को घेर लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में लिया. बस चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. मृतकों की पहचान अमृत और तेलूराम उर्फ सूरज के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें