चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के चलते मुंबई के रहने वाले युवक द्वारा निजी होटल के कमरे में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल बंद होने के बाद महिला मित्र होटल पहुंची थी तब मामले की जानकारी लगी है।

होटल के कमरे में आत्महत्या

दरअसल छोटी ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक वैभव पिता प्रदीप मूलचंदानी निवासी उल्हास नगर मुंबई का रहने वाले युवक द्वारा होटल के कमरे में आत्महत्या की गई है। बताया जा रहा कि युवक पहले गुजरात में नौकरी करता था लेकिन उसके बाद में महिला मित्र के कहने पर वह इंदौर में आ गया था।

प्रमोशन में आरक्षण का मामला: सरकार ने पेश किया GAD का सर्कुलर, बिना आंकड़े अनुमति देने से इंकार

पुलिस ने परिजनों को मुंबई में सूचना दे दी

इंदौर में कुछ दिनों तक कॉल सेंटर में नौकरी करने के बाद नौकरी भी छोड़ दी थी और फिर मानसिक तनाव के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने उसके परिवार को मुंबई में सूचना कर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी संजू कामले, छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी इंदौर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H