हिन्दी फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक स्मिता पाटिल (Smita Patil) की आज 70वां बर्थ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1955 को पुणे में हुआ था. लेकिन 13 दिसंबर, 1986 को उनका निधन हो गया था. निधन के 15 दिन पहले ही उन्होंने अपने बेटे प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) को जन्म दिया था. भारतीय संदर्भ में एक्ट्रेस एक सक्रिय नारीवादी होने के अतिरिक्त मुंबई के महिला केंद्र की सदस्य भी थीं.

बता दें कि स्मिता पाटिल (Smita Patil) महिलाओं के मुद्दों पर पूरी तरह से वचनबद्ध थीं और इसके साथ ही उन्होंने उन फिल्मों में काम करने को प्राथमिकता दी, जो परंपरागत भारतीय समाज मे शहरी मध्यवर्ग की महिलाओं की प्रगति उनकी कामुकता और सामाजिक परिवर्तन का सामना कर रही महिलाओं के सपनों की अभिवयक्ति कर सकें.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
पुणे में जन्मी स्मिता पाटिल (Smita Patil) के पिता शिवाजीराव पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और माता एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं. उनकी आरंभिक शिक्षा मराठी माध्यम के एक स्कूल से हुई थी. उनका कैमरे से पहला सामना टीवी न्यूज रीडर के रूप हुआ था. हमेशा से थोड़ी विद्रोही रही स्मिता पाटिल (Smita Patil) की बड़ी आंखों और सांवले सौंदर्य ने पहली नजर में ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
बता दें कि स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने साल 1983 में राज बब्बर (Raj babbar) से शादी किया था. इस शादी के पहले ही राज बब्बर (Raj babbar) की एक शादी हो चुकी थी. उन्होंने स्मिता पाटिल (Smita Patil) से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर (Nadira Babbar) को छोड़ दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक