नीरज काकोटिया , बालाघाट। कांग्रेस ने बालाघाट मुख्यालय में किसानों की धान उपज पर 3100 रूपये व गेहूं का 27 सौ रूपये समर्थन मूल्य में खरीदी किये जाने सहित किसानों से किये गये चुनावी वादा को पूरा करने की मांग को लेकर किसान क्रांति रैली का आयोजन किया। बैलगाड़ी व ट्रेक्टर रैली में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संजय उईके बैलगाड़ी हांकते दिखे तो बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे पैदल रैली का नेतृत्व करते रही। वारासिवनी विधायक विवेक पटेल भी इसमें शामिल हुए।

किसानों से किए वादों को सरकार ने नहीं किया पूरा- अनुभा मुंजारे 

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय हनुमान चौक से किसान क्रांति रैली निकाली। जो शहर का भ्रमण करते हुये अंबेडकर चौक में आमसभा के रूप में आयोजित हुई। इस अवसर पर विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने चुनाव के पहले और चुनाव के बाद किसानों से किये गये वादा को पूरा नहीं किया गया है। डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व वाली इस सरकार को 3 दिसंबर को 2 साल पूरे हो जायेगें और इन दो साल में भी किसानों की मांग व वादा को पूरा नहीं किया गया है। वैसे तो बीजेपी की प्रदेश में सरकार चौथी बार है और 22 साल से वह काबिज है। बीजेपी वोट प्राप्त करने के लिये बड़े बड़े वादा व प्रलोभन देती है और सरकार बनने के पश्चात उसे भूला देती है। जो कि इस समय किसानों के साथ हो रहा है। किसानों से उनकी धान की उपज को 31 सौ रूपये और गेहूं को 27 सौ रूपये की दर पर खरीदी करने का वादा किया गया था। लेकिन इन दो साल में पूरा नहीं किया गया है।

READ MORE: Bihar Elections 2025: सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनता से मांगा समर्थन, कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगाएगी जीत की हैट्रिक

मुंजारे ने बताया कि किसान क्रांति यात्रा में हमारी प्रमुख मांग धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपये तत्काल दिये जाने, गेहूं का समर्थन मूल्य न्यूनतम 27 सौ रूपये दिये जाने, किसानों को सिंचाई के लिये 24 घंटे बिजली दिया जाये,किसानों पर बिजली चोरी के दर्ज झूठे प्रकरण वापस लिये जाये,सिंचाई पंपो के बकाया बिजली बिल तत्काल माफ किया जाये,जलाशय के नहरे व और ढूंटी बांयी व दांयी तट नहरों के सफाई व सुधार कार्य तत्काल कर किसानों को पानी की उपलब्धता करायी जाये,खाद व बीज तथा कीटनाशक दवाईयों की गुणवत्तापूवर्क उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये,धान उपार्जन केंद्रों पर पंजीयन में आ रही समस्या का निराकरण करने, नकली खाद व बीज व कीटनाशक पर रोक लगाकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H