रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले की कुक्षी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में फरार 10–10 हजार के दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2023 में कुक्षी पुलिस एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में बारिया के कुख्यात आर्म्स स्मगलर ईश्वर सिंह सिकलीगर को पकड़कर उससे भारी मात्रा में आर्म्स जप्त किए थे, ईश्वर की गैंग में शामिल 7 अन्य आरोपी भी इस मामले में गिरफ्तार हुए थे।

17 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर त्रिनेत्र अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

बस स्टैंड के आसपास घूम रहे थे

इस मामले में 4 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी प्रकाश पिता प्रधान सिंह छाबड़ा 40 साल एवं दलवीर उर्फ बल्लू पिता मंगल छाबड़ा उम्र 48 साल दोनों निवासी बारिया थाना गंधवानी, कुक्षी बस स्टैंड के आसपास घूम रहे हैं।

दोनों को न्यायालय ने जेल भेज दिया

पुलिस टीम ने साइबर टीम के सहयोग से दोनों को अरेस्ट कर लिया है। दोनों से पूछताछ के उपरांत न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने उनकी गिरफ्तारी के लिए ₹10–10 हजार का इनाम घोषित किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H