दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (16 अक्टूबर 2025) यमुना में केमिकल मिलाए जाने पर AAP ने उठाए सवाल, दिल्ली में दिवाली के अगले दिन होगी कृत्रिम बारिश, दीपावली से पहले रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, यौन उत्पीड़न मामले में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का बड़ा एक्शन प्रमुख खबरें रहीं।

1 यमुना में केमिकल मिलाए जाने पर AAP ने उठाए सवाल

छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में यमुना नदी की सफाई का काम तेज़ी से जारी है। नदी में जमा झाग को खत्म करने के लिए Defoamer या Antifoam Agent का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम नदी के जल की सतह पर बनने वाले झाग को अस्थायी रूप से कम करने के लिए उठाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान परेशानी न हो।

पूरी खबर पढ़े…

2 दिल्ली में दिवाली के अगले दिन होगी कृत्रिम बारिश

राजधानी दिल्ली में इस बार दिवाली के बाद आसमान से कृत्रिम बारिश(Artificial rain) की बौछारें बरसने की तैयारी है. वो भी इंसान के बनाए बादलों से। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा(Manjindar Singh Sirsa) ने बताया कि क्लाउड सीडिंग तकनीक के जरिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना तैयार कर ली गई है। अब बस मौसम विभाग की हरी झंडी और अनुकूल मौसम का इंतजार है। सिरसा ने कहा कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो दिवाली के अगले ही दिन कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। इस पहल का उद्देश्य प्रदूषण के स्तर को कम करना और त्योहार के बाद बढ़ने वाले स्मॉग से राहत दिलाना है।

पूरी खबर पढ़े…

3 पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई अब विशेष अदालतों के दायरे में

राजधानी दिल्ली में अब पूर्व सांसदों (Ex-MPs) और पूर्व विधायकों (Ex-MLAs) के खिलाफ भ्रष्टाचार या बच्चों से जुड़े मामलों की सुनवाई विशेष अदालतों में होगी। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद इन विशेष अदालतों का दायरा बढ़ा दिया गया है।

पूरी खबर पढ़े…

4 दीपावली से पहले रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निज़ामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 28 अक्टूबर तक बंद करने का फैसला किया है। यह कदम भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन और महिला यात्रियों को छोड़ने आए लोग स्टेशन के इंक्वायरी ऑफिस से प्लेटफॉर्म टिकट(Platform Ticket) प्राप्त कर अपने परिजनों को स्टेशन तक छोड़ सकते हैं।

पूरी खबर पढ़े…

5 यौन उत्पीड़न मामले में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का बड़ा एक्शन

दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी मामले की गंभीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉ. रिंकू देवी गुप्ता को उनकी जिम्मेदारी से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वहीं सहायक द्वितीय अनुपमा अरोड़ा को जांच रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

छठ से पहले कालिंदी कुंज पहुंची सीएम रेखा गुप्ता

राजधानी दिल्ली में छठ की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से छठ पूजा के लिए यमुना की सफाई भी कराई जा रही है। इस क्रम में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री कपिल मिश्रा ने कालिंदी कुंज छठ घाट पर आगामी छठ पर्व की तैयारियों का निरीक्षण किया। सीएम ने कैमरा के सामने वीडियो बनाते हुए कहा कि इस बार यमुना में झाग का नामोनिशान नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में श्रद्धालुओं को जहरीले झाग में पूजा करनी पड़ती थी। इस बार तस्वीर बिल्कुल अलग है।

पूरी खबर पढ़े…

उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक, दिल्ली में प्रदूषण के साथ धुंध, कोहरे का ‘रेड अलर्ट

उत्तर भारत में सर्दी की एंट्री शुरू हो गई है। पहाड़ी राज्यों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय गलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा भी सताने लगा है। दिवाली से पहले ही राजधानी में वायु गुणवत्ता स्थिति भीषण गंभीर श्रेणी में पहुंचती नजर आ रही है।

पूरी खबर पढ़े…

गृह मंत्रालय ने मंजूर किए 653 करोड़ के 26 नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स

गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के लिए 26 नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्ट्स के लिए कुल ₹653.46 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इन परियोजनाओं में शामिल हैं. 18 नए थाने, 7 पुलिस पोस्ट, 1 महिला हॉस्टल, 180 स्टाफ क्वार्टर सभी निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) द्वारा पूरा किए जाएंगे।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक