आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में लूट का एक आरोपी न्यायालय में पेश होने से पहले ही पुलिस की गाड़ी की खिड़की से कूद कर भाग निकला। जिसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ने दौड़ लगा दी। फिर क्या आगे-आगे बदमाश और पीछे-पीछे पुलिसकर्मी। इस दौरान बदमाश पुलिस से बचने के लिए सकरी गलियों और तंग रास्तों की तरफ भागा। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों की जान भी हलक में आ गई।

जानकारी के मुताबिक पुलिस गुरुवार को मनगवां में परियोजना अधिकारी के साथ लूट की घटना पर खुलासा करने वाली थी। इसके पहले ही लूट के आरोपी ने पुलिस को चकमा दे दिया। वह खिड़की से कूद कर भाग निकला और पुलिसकर्मियों की टेंशन बढ़ा दी। उधर पूरे मामले में पुलिस की भी बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है। जहां पुलिसकर्मी उसे बिना हथकड़ी के बिना किसी सावधानी न्यायालय में पेश करने ले जा रहे थे। बदमाश ने इसी का फायदा उठाया। न्यायालय से 4 किलोमीटर पहले बजरंग नगर के पास बदमाश भाग निकला। जिसने अगले एक घंटे तक पुलिस की नाक में दम कर दिया।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में पुलिसकर्मियों की पिटाई: रतलाम में नशे में धुत पुलिस वालों को जमकर पीटा, गाली गलौज भी की, कहा- इनका मेडिकल करो

पुलिसकर्मियों के छुड़ाए पसीने

मौके पर कई थाना प्रभारी समेत पुलिस टीम को रवाना किया गया। पूरे इलाके और आसपास की मोहल्ले में बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इस दौरान बदमाश ने अपनी तेज रफ्तार दौड़ से पुलिसकर्मी के पसीने छुड़ा दिए। पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह तोमर तकरीबन 4 किलोमीटर तक बदमाश को पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ लगाते रहे। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज में निकलकर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश की रफ्तार पुलिसकर्मी से कहीं अधिक है।

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

कड़ी मशक्कत और टीम वर्क के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे पकड़ा जा सका। हालांकि एसपी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक बदमाश को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। लापरवाही किसने और किस स्तर पर की गई है, इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि 12 अक्टूबर को त्यौंथर महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ फरियादी (परियोजना अधिकारी) दीपक मिश्रा पिता रामहर्ष मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि 11 अक्टूबर को वे अपनी कार मारुति सुजकी MP18 ZB 6343 से विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर जबलपुर से त्योंथर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: प्रिंसिपल को जीते जी मार डाला: परीक्षा से एक दिन पहले फैलाई प्राचार्य के ‘मौत’ की ‘झूठी खबर’, कुछ ही मिनटों में लगी शोक संदेशों की बाढ़ और फिर…

ये है पूरा मामला

इसी समय करीबन रात 10.30 बजे NH30 रोड़ ग्राम समान, नहर के पास बिना नंबर की लाल रंग की ब्रेजा कार में सवार 4 व्यक्तियों की ओर से फरियादी की कार को रोककर पिस्टल कट्टा का रौब दिखाकर मोबाइल और नगदी रुपए, एटीएम, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिए थे। इस मामले में तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों को लूटी गई ब्रेजा कार, पैसे, मसरुका और देशी पिस्टल, कट्टा, कारतूस के साथ पकड़ा गया। जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • नौशाद अहमद पिता मुश्ताक अहमद उम्र 21 वर्ष नि. दहिला मऊ थाना नगर कोतवाली जिला प्रतापगढ (उ.प्र.)
  • मो. फैजान पिता मो. अनीश उम्र 20 वर्ष नि. सराय सुल्तालपुरे मकदूम उर्फ किरांव थाना मऊ आईमा जिला प्रयागराज (उ.प्र.)
  • गुलजार उर्फ रिजवान खान पिता जमीलुद्दीन खान उम्र 20 वर्ष नि. बरिस्ता थाना लीलापुर जिला प्रतापगढ (उ.प्र.)
  • दिलशाद अली पिता स्व. जौहर अली उम्र 28 वर्ष नि. बरिस्ता थाना लीलापुर जिला प्रतापगढ (उ.प्र.)।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H