National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (16 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी बोले – प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से डर गए, RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी होंगे सस्पेंड, कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कर्नाटक जाति सर्वे में भाग नहीं लेगा नारायण-सुधा मूर्ति परिवार, विदेशी धरती पर सक्रिय अपराधियों पर अब कसेगा शिकंजा प्रमुख रही।

1 ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी बोले-PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से डर गए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। इसपर कांग्रेस सासंद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को डरपोक करार दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम पर 5 आरोप लगाए हैं। उन्होंने X पर लिखा- पीएम मोदी ट्रंप को फैसला और ऐलान करने देते हैं कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने आगे कहा कि, बार-बार अनदेखी होने के बाद भी पीएम ट्रंप को बधाई संदेश भेजते रहते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी। खुद मिस्र के शर्म अल-शेख समिट में शामिल नहीं हुए। ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रम्प के बयानों का विरोध भी नहीं करते हैं।

पूरी खबर पढ़े…

2 RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी होंगे सस्पेंड

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र व कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने खुलकर आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीएम सिद्धारमैया को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राज्य के सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी संगठन का हिस्सा बनने और उनके कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाए. उन्होंने इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. मंत्री प्रियांग खरगे ने बताया कि उनके विभाग के कई अधिकारी आरएसएस के शताब्दी समारोह में शामिल होने गए थे. उन अधिकारियों के खिलाफ खरगे ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और उन्हें 1 या 2 दिन में निलंबित भी कर दिया जाएगा.

पूरी खबर पढ़े…

3 कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर तीसरी बार फायरिंग

Firing at Kapil Sharma Cafe in Canada: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग की गई है. इससे पहले भी कपिल शर्मा के कैफे कैप्स कैफे पर दो बार फायरिंग हो चुकी है. इसका मतलब है कि आज की घटना के साथ कपिल शर्मा के कैफे पर तीन बार फायरिंग हो चुकी है. कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग करने का वीडियो भी सामने आया है. कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लो और कुलदीप सिद्दू नेपाली की जिम्मेदारी ली है.

पूरी खबर पढ़े…

4 कर्नाटक जाति सर्वे में भाग नहीं लेगा नारायण-सुधा मूर्ति परिवार

इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति, उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कर्नाटक में चल रहे सामाजिक और शैक्षणिक सर्वे यानी जाति जनगणना में भाग लेने से इनकार कर दिया है. सर्वे को कर्नाटक में जाति सर्वे के नाम से जाना जाता है. यह सर्वे राज्य में कांग्रेस की सरकार कर रही है. मूर्ति ने कर्नाटक स्टेट बैकवर्ड क्लासेस कमीशन को एक सेल्फ-अटेस्टेड लेटर में, परिवार के सर्वे में हिस्सा लेने से मना करने की बात कही और कहा कि वे किसी पिछड़े समुदाय से नहीं हैं और इसलिए इस सर्वे में हिस्सा नहीं लेंगे.

पूरी खबर पढ़े…

5 विदेशी धरती पर सक्रिय अपराधियों पर अब कसेगा शिकंजा

Amit Shah: जल्द ही भारत से बाहर रहकर भारत में अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की शामत आने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि आर्थिक अपराधियों, साइबर अपराधियों, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों और अन्य सभी भगोड़ों के प्रति कठोर रवैया अपनाया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली के समक्ष लाया जाए। सीबीआई द्वारा दिल्ली में आयोजित ‘भगोड़ों का प्रत्यर्पण – चुनौतियां और रणनीतियां’ विषय पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि न सिर्फ भ्रष्टाचार, अपराध और आतंकवाद के विरुद्ध, बल्कि भारत के बाहर से सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध भी शून्य सहनशीलता का दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

जिम में हिंदू लड़कियां ना जाएं …भाजपा विधायक ने चेताते हुए कहा

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक गोपीचंद पडालकर हाल ही में हिन्दू लड़कियों को ऐसी सलाह दे दी है जोकि अब चर्चा का विषय बन गया है। गुरुवार को भाजपा विधायक ने बड़ी साजिश का हवाला देते हुए कहा कि कॉलेज जाने वाली हिंदू लड़कियों को जिम जाने के बजाय घर पर ही योग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसी जगह पर जाने से बचना चाहिए जहां ‘आप नहीं जानते कि जिम में प्रशिक्षक कौन है?’’

पूरी खबर पढ़े…

टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का दावा

भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा। हालांकि, इस बयान पर अब तक भारत सरकार या प्रधानमंत्री मोदी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमेरिका ने हाल ही में भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत लगातार कहता रहा है कि उसे ऊर्जा सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों को देखते हुए किसी भी देश से तेल खरीदने का अधिकार है।

पूरी खबर पढ़े…

पत्नी की बीमारी से परेशान डॉक्टर पति ने एनेस्थेसिया का ओवरडोज देकर उतारा मौत के घाट

बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल के 32 वर्षीय जनरल सर्जन डॉ. महेंद्र रेड्डी पर अपनी चिकित्सकीय जानकारी का गलत इस्तेमाल करके पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, डॉ. महेंद्र ने अपनी 28 वर्षीय त्वचा रोग विशेषज्ञ (डर्मेटोलॉजिस्ट) पत्नी डॉ. कृतिका रेड्डी को एनेस्थीसिया की जानलेवा खुराक देकर हत्या की। शुरू में छह महीने तक इसे प्राकृतिक मौत माना गया, लेकिन हाल ही में पुलिस ने खुलासा किया कि यह सुनियोजित हत्या थी। महेंद्र को 14 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों का विवाह 26 मई 2024 को हुआ था, यानी डॉ. कृतिका की मौत विवाह के 11 महीने बाद हुई।

पूरी खबर पढ़े…

हरियाणा IPS खुदकुशी केस में एक और ट्विस्ट

हरियाणा में IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित खुदकुशी मामले में नया मोड़ आया है। IAS पत्नी पी. अमनीत कुमार के खिलाफ ASI संदीप लाठर की आत्महत्या मामले में FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को भी इस मामले में नामजद किया गया है। FIR संदीप की पत्नी संतोष की शिकायत पर रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। हालांकि FIR दर्ज होने के बावजूद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की सहमति नहीं दी है। परिजन अब संदीप को शहीद का दर्जा, उनकी पत्नी को नौकरी, और आर्थिक मदद का लिखित आश्वासन चाहते हैं।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक