कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब होटल में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली। मृतक अपने घर से शाम से गायब था। सल्फास खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यह पूरा मामला पनागर थाना क्षेत्र का है।

जबलपुर के पनागर इलाके में होटल में संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली है। युवक का नाम चंद्रेश केवट बताया जा रहा है जो कि कल शाम 7:00 बजे से गायब था। चंद्रेश के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन जब काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामलाः यासीन मछली समेत 2 को मिली जमानत, इधर सोहेल और शारिक मछली से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ

कमरे से मिली सल्फास की गोलियां

पनागर थाना पुलिस ने गुमशुदी का मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो पता चला कि, पनागर हाइवे पर स्थित होटल में आकर एक व्यक्ति रुका है और वह दरवाजा भी नहीं खोल रहा है इसके बाद जब चंद्रेश के परिजनों को लेकर पुलिस पहुंची और अंदर जाकर देखा तो चंद्रेश की लाश होटल के कमरे में पड़ी मिली। कमरे में ही सल्फास की गोलियां भी पड़ी मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: कोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस वाहन की खिड़की से कूदकर भागा आरोपी, पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ने 4 किलोमीटर तक लगाई दौड़, छूटे पसीने, VIDEO आया सामने

इन सवालों में उलझी पुलिस

वहीं पुलिस प्रथम दृष्ट्या ये मानकर चल रही रहा है कि चंद्रेश ने जहर खाकर जान दी है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद ही जांच की दिशा आगे बढ़ेगी। पुलिस होटल वालों से भी पूछताछ कर रही है। सवाल उठ रहा है कि आखिर युवक का जब जबलपुर में घर था तो होटल में आकर क्यों रुका ? युवक ने सल्फास की गोलियां कहां से लाई, उसने सल्फास की गोलियां क्यों खाई, इसके पीछे की वजह क्या है ? यह सारे सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H