बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो एक फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनके बड़े भाई अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कई फिल्मों में काम किया है और बड़े भाई बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने भी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है. हालांकि फिल्मी खानदान से आने के बाद भी वो अपने दम पर कोई हिट नहीं दे पाए. वे करीब 30 सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं.

संजय कपूर की ये फिल्म की एकमात्र हिट

बता दें कि संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने साल 1995 में आई फिल्म प्रेम (Prem) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ तब्बू लीड एक्ट्रेस थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. 5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने सिर्फ 6.54 करोड़ का बिजनेस किया था. उनके करियर में साल 1999 में आई फिल्म सिर्फ तुम (Sirf Tum) की उनकी एकमात्र हिट फिल्म थी. इसमें प्रिया गिल (Priya Gill) लीड रोल में थी. इस फिल्म को 3 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 11 करोड़ कमाए थे.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

संजय कपूर की फ्लॉप फिल्में

एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने औजार (1997), मोहब्बत (1997), सिर्फ तुम (1999), छुपा रुस्तम: ए म्यूजिकल थ्रिलर (2001), कोई मेरे दिल से पूछे (2002), कयामत: सिटी अंडर थ्रेट (2003), जूली (2004), लक बाय चांस (2009) और शानदार (2015), कर्तव्य (1995), औजार (1997) सहित कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फ्लॉप हो गईं.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

बिजनेस वुमन है संजय कपूर की पत्नी

बता दें कि संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी महीप कपूर (Maheep Kapoor) एक बिजनेस वुमन हैं. वो बांद्रा में अपना एक ज्वैलरी डिजाइनिंग का स्टोर चलाती हैं, जिससे वे अच्छी खासी कमाई करती हैं. वहीं, उनकी बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है. बेटी जहान (Jahaan Kapoor) भी बॉलीवुड में आने की तैयारी में है.