अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। जिले से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया है कि उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा कल सासाराम विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगी। नामांकन से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा और जदयू के स्थानीय नेताओं से मुलाकातों का सिलसिला तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा आज रोहतास जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और सासाराम से पांच बार विधायक रह चुके जवाहर प्रसाद के आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।
सभी को साधने का प्रयास
गौरतलब है कि इस बार के सीट बंटवारे में रोहतास जिले की सासाराम सीट भाजपा और जदयू दोनों को नहीं मिली जिससे दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में अंदरूनी नाराजगी देखी जा रही है। जिले में भाजपा को एक भी सीट न मिलने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा असंतोष व्याप्त है। ऐसे माहौल में उपेंद्र कुशवाहा की ओर से पत्नी स्नेहलता को मैदान में उतारना एक राजनीतिक संतुलन साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने बातचीत में कहा कल स्नेहलता सासाराम सीट से नामांकन करेंगी। एनडीए के सभी घटक दलों का पूरा सहयोग मिल रहा है। हम सभी मिलकर इस चुनाव में एनडीए को जीत दिलाएंगे।
बीजेपी नेताओं का पूरा मिला समर्थन
भाजपा नेता जवाहर प्रसाद ने भी उपेंद्र कुशवाहा को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा एनडीए में पांच पांडवों का जो समूह है, उसमें उपेंद्र कुशवाहा सबसे छोटे और दुलारे भाई हैं। उन्हें जिताने के लिए हम सब पूरी ताकत से मैदान में रहेंगे। इस बयान से स्पष्ट है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा के साथ हैं और एनडीए में कोई औपचारिक नाराजगी नहीं है, बल्कि साझा उद्देश्य के तहत सभी दल एकजुट हो रहे हैं। यह कदम एनडीए में सामंजस्य और शक्ति संतुलन को बनाए रखने का प्रयास है, जिससे रोहतास जिले में कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी कम हो सके और महागठबंधन के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा पेश किया जा सके। नामांकन के दिन एनडीए के कई प्रमुख नेता सासाराम में मौजूद रह सकते हैं। इससे यह संदेश जाएगा कि एनडीए की अंदरूनी एकजुटता बरकरार है और उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी की उम्मीदवारी को पूरा समर्थन प्राप्त है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

