Avika Gor vs Dipika Kakar: टीवी की सिमर और रोली में कौन है ज्यादा अमीर? जानिये नेटवर्थ

दीपिका कक्कड़ और अविका गौर ने एक साथ ससुराल सिमर का शो में काम किया था.

इस शो में दोनों को बहनों के रोल में देखा गया था. चलिए जानते हैं इन दोनों रील लाइफ बहनों में कौन ज्यादा अमीर है.

अविका सिर्फ एक्टिंग के जरिए ही नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी मोटी कमाई करती हैं.

एक्ट्रेस की नेटवर्थ 30-35 करोड़ रुपये के बीच है.एक फिल्म के लिए अविका 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं. किसी शो के लिए एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 25 हजार रुपये फीस लेती हैं.

दीपिका कक्कड़ फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार 'मास्टशेफ इंडिया' के पहले सीजन में देखा गया था.

दीपिका का यूट्यूब चैनल है, जिसन नाम दीपिका की दुनिया है. एक्ट्रेस के इस चैनल पर 4.01 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

दीपिका हर हमीने यूट्यूब से 7.3 लाख रुपये की कमाई करती हैं.ब्रांड एंडोर्समेंट से भी एक्ट्रेस की अच्छी-खासी कमाई होती है.

एक्ट्रेस की नेटवर्थ 35-40 करोड़ रुपये के बीच है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीवी की इन दो बहनों में सिमर ही रोली से ज्यादा आमीर है

Punjabi Actresses Networth: कौन-सी पंजाबी एक्ट्रेस है सबसे ज्यादा अमीर?