एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) को अपना पहला विनर मिल गया है. टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) शो के विजेता बन गए हैं. आज शुक्रवार की सुबह ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ट्रॉफी और 28 लाख 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिली है. शो जीतने के बाद उन्होंने ट्रॉफी हाथ में लिए शो के सेट से बाहर निकले और उन्होंने पैपराजी के लिए पोज दिया है.

बता दें कि पैपराजी को पोज देने के बाद अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा “आप जानते हैं, मैं असल में घर जाकर अपने बिस्तर पर लेटना चाहता हूँ. मुझे लगता है कि मैं यही चाहता हूँ और मैं अपने बेटे को भी गले लगाना चाहता हूँ.” वहीं, शो के पहले रनर-अप आरुष भोला (Aarush Bhola) और दूसरे अरबाज पटेल (Arbaz Patel) रहे हैं.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) के इस सीजन में कई बड़े नामों ने शो की शोभा बढ़ाया है. शो में धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, आदित्य नारायण, कुबरा सैत, आहाना कुमरा और आकृति नेगी जैसे लोकप्रिय चेहरों ने हिस्सा लिया था.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
क्या था शो का कॉन्सेप्ट
बता दें कि शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) की खास बात यह थी कि शो को दो हिस्सों में बांटा गया था – पेंटहाउस (सुविधाओं से भरपूर) और बेसमेंट (सीमित संसाधनों वाला). प्रतियोगियों को इन दो दुनिया में अपना सर्वश्रेष्ठ देना था. अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किया गया यह शो अपने अनोखे फॉर्मेट और प्रतिस्पर्धा के कारण चर्चा में रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

