चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की रिश्वतखोरी का खुलासा फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बट्टा की शिकायत के बाद हुआ। बट्टा की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जाल बिछाकर डीआईजी भुल्लर को गिरफ्तार किया। आज, शुक्रवार को उनकी चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में पेशी होनी है।
सीबीआई की 52 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को भुल्लर के मोहाली स्थित कार्यालय और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में उनके बंगले पर छापेमारी की। इस दौरान 7 करोड़ रुपये नकद, 1.5 किलो सोना, लग्जरी घड़ियां, आयातित शराब, और महंगी गाड़ियां बरामद की गईं।
मामला क्या है?
आकाश बट्टा पर नवंबर 2023 में फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद थाने में टैक्स चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था। उन पर आरोप था कि वे दिल्ली से जाली बिलों के जरिए माल लाकर मंडी गोबिंदगढ़ में बेचते थे, जिससे टैक्स चोरी होती थी। यह मामला 2024 में डीआईजी भुल्लर के पास पहुंचा। भुल्लर ने बट्टा को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने और एक नया फर्जी केस दर्ज करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
आम तौर पर थाने में दर्ज मामलों की जांच SHO या निचले स्तर के अधिकारी करते हैं, लेकिन टैक्स चोरी और सरकारी धोखाधड़ी से जुड़ा होने के कारण यह केस डीआईजी भुल्लर तक पहुंचा। इसके बाद भुल्लर ने बट्टा को निशाना बनाया और रिश्वत की मांग शुरू कर दी।

आकाश बट्टा ने कैसे किया पर्दाफाश ?
आकाश बट्टा ने बताया कि जब डीआईजी भुल्लर ने उन्हें धमकी दी कि वह उन पर झूठा केस दर्ज करवाएंगे, तो उन्होंने सीबीआई से संपर्क करने का फैसला किया। बट्टा का कहना है कि अगर वे स्थानीय पुलिस से शिकायत करते, तो डीआईजी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। इसलिए, उन्होंने पूरी घटना और रिकॉर्डिंग सीबीआई को सौंपी। सीबीआई ने इसके आधार पर जाल बिछाकर भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बट्टा ने हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की है, जिसमें उन्होंने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही, उन्होंने यह भी मांग की है कि भविष्य में उनके खिलाफ कोई झूठा केस दर्ज न किया जाए। बट्टा ने दावा किया कि वे इस मामले में और खुलासे करेंगे, जिसमें यह बताया जाएगा कि उन्हें किन-किन लोगों ने धमकियां दीं और इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।
- आसियान समिट में हिस्सा लेने मलेशिया पहुंचे ट्रम्प ने रेड कार्पेट पर किया डांस : थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया संघर्ष विराम समझौता, बोले- हमने असंभव को संभव किया
- कोरापुट कॉफी बना ओडिशा का गौरव, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ
- ‘वो हमारी बहू हैं’, छठ पर्व को लेकर तेज प्रताय यादव ने तेजस्वी की पत्नी राजश्री को दि ये खास सुझाव
- CG News : करंट वाले तार की चपेट में आकर मादा बायसन की मौत, शिकारियों की तलाश जारी, वन आरक्षक निलंबित
- शहडोल में खाना बनाते समय भड़की आग: कच्चे मकान से धुआं उठता देख मची अफरा-तफरी, थाना प्रभारी ने लपटों के बीच घुसकर मां-बेटे को निकाला, देखें VIDEO

