उन्नाव. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 2 विदेशी युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- यह लड़ाई सिर्फ हरिओम के लिए नहीं… दलित परिवार से मिलने के बाद सरकार पर भड़के राहुल गांधी, दे डाली बड़ी चेतावनी

बता दें कि घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त घटी, जब दो विदेशी युवक अपने कार को सड़क किनारे खड़े करके उतरे ही थे कि वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार का टायर फट गया. जिसके बाद कार ने दोनों थाई नागरिकों को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि कार दोनों को काफी दूर तक घसीटते ले गई. घटना होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और खूनी मंजरः अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस, 4 की मौके पर मौत, बच्ची लड़ रही जिंदगी की जंग

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ दोनों विदेशी नागरिकों को अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ठोकर मारने वाली कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है. हादसे में मरने वालों की पहचान अनन (35) और सकुलसुख (40) के रूप में हुई है.