इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उल्टी-दस्त की शिकायत पर परिजन उसे गांधवा गांव के क्लिनिक पर लेकर पहुंचे थे। जहां उसने चेकअप कर निमोनिया बताया और सलाइन बॉटल में पांच इंजेक्शन का हैवी डोज दे दिया। इसके बाद बच्चे की हालत खराब हुई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। 

परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया। बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं मासूम की मौत के बाद जिला प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं। 

डॉक्टरों की टीम इस तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर की डिग्री सहित बच्चे की मौत की पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है ये डॉक्टर पढ़ाई के लिए विदेश गया लेकिन अधूरी पढ़ाई कर लौट आया फिर गांव में क्लिनिक खोल कर लोगों का इलाज कर रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H