शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली त्योहार के मौके पर बिना रुकावट बिजली आपूर्ति के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की छह बिजली कंपनियों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाई है। इन बिजली कर्मचारियों पर एस्मा लगाया गया है। यानी ये सभी कर्मचारी तीन माह तक काम के लिए इनकार नहीं कर सकेंगे।
एमपी में दीपावली के चलते बिजली कर्मचारियों पर आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम लागू किया गया है। प्रदेश की 6 बिजली कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारियो की छुट्टी पर रोक लगाई गई है। सरकार के इस फैसले के बाद गृह विभाग ने एस्मा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: एमपी पुलिस में थर्ड जेंडरों की भर्ती: परीक्षा में शामिल होने 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, महिला या पुरुष किसके साथ होगी ट्रेनिंग ? यह जानें सब कुछ
इस आदेश के बाद बिजली कंपनियों के कर्मचारी तीन माह तक काम के लिए इनकार नहीं कर सकेंगे। कर्मचारियों को अवकाश विशेष परिस्थितियों में ही मिल सकेगा। आपको बता दें कि नियमित कर्मचारियों के साथ संविदा कर्मचारियों को भी इसका पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर बैठक: मुख्य सचिव ने अफसरों की बुलाई मीटिंग, 5 लाख कर्मचारियों की पदोन्नति पर होगा बड़ा फैसला!
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें