पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी रणनीति को धार देते हुए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 40 नेताओं को स्टार प्रचारक नियुक्त किया है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।
इस सूची में सबसे प्रमुख चेहरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सूची में सबसे प्रमुख चेहरा हैं और उनका नाम सूची में सबसे ऊपर दर्ज है। नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की जनता के बीच पहुंच कर एनडीए के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। चुनावी माहौल को देखते हुए यह साफ है कि जेडीयू कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और अपनी पूरी ताकत मैदान में उतारने के मूड में है।
कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल
जेडीयू द्वारा जारी इस सूची में कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हैं। दूसरे नंबर पर राज्यसभा सांसद और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का नाम है। पार्टी के रणनीतिकार माने जाते हैं और संगठन के मजबूत स्तंभ हैं। इनके अलावा पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वरिष्ठ नेता रामनाथ ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, विजय चौधरी जैसे दिग्गज नेता भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।
राज्य में प्रभावी प्रचार किया जा सके
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन सभी नेताओं को विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी ताकि पूरे राज्य में प्रभावी प्रचार किया जा सके। ये नेता जनसभाएं करेंगे, रोड शो निकालेंगे और जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे। साथ ही विपक्ष पर भी हमला बोलेंगे और एनडीए की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे।
बिहार चुनाव काफी अहम माना जा रहा
गौरतलब है कि इस बार का बिहार चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है, ऐसे में एनडीए की तरफ से मजबूत और अनुभवी चेहरों को प्रचार में उतारना एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। जेडीयू का यह कदम बताता है कि पार्टी पूरी तैयारी और गंभीरता के साथ मैदान में उतर चुकी है।
रैलियां और सभाएं चुनावी माहौल को और गर्मा देंगी
पार्टी की रणनीति साफ है हर क्षेत्र में अपने अनुभवी नेताओं को उतार कर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित किया जाए और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनसमर्थन को बढ़ाया जाए। आने वाले दिनों में इन स्टार प्रचारकों की रैलियां और सभाएं चुनावी माहौल को और गर्मा देंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें