न्यूयार्क, अमेरिका. शनिवार को 26 हज़ार लोग अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दावेदारी के चुनाव डेमोक्रेट प्राइमरी में बर्नी सैंडर्स को सुनने जुटे. ये किसी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार की 2020 के चुनाव के लिए सबसे बड़ी रैली है.

इतनी बड़ी भीड़ देखकर हार्ट अटैक के बाद पहली बार प्रचार में उतरे बर्नी सैंडर्स ने कहा कि मैं पहले से ज़्यादा लालची और भ्रष्ट कार्पोरेट्स एलिट का सामना करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा है कि न्याय पर आधारित सरकार बनाने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा – ”सब जान लें. मैं वापस आ गया हूं.”

हार्ट अटैक के बाद बर्नी की ये पहली रैली थी. रैली में फायरब्रांड डेमोक्रेटिक कांग्रेस की सदस्य अलेक्ज़ेंड्रिया ओकासिओ कार्टेज ने भी राष्ट्रपति पद के लिए बर्नी सैंडर्स का समर्थन किया. 

रैली में उन्होंने कहा कि वे बर्नी को टायो बर्नी कहेंगी. टायो स्पेशिश शब्द है जिसका मतलब अंकल होता है. कार्टेज खुद को सोशलिस्ट डेमोक्रिटिक कहती हैं. तीस साल की कार्टेज हाऊस की प्रतिनिधि बनने वाले सबसे कम उम्र की सदस्य हैं. जबकि सैंडर्स 1991 से कांग्रेस के सदस्य हैं.

ओकासिओ कार्टेन ने कहा कि बर्नी के रुप में इस युग में हमारे पास सबसे अच्छा राष्ट्रपति का उम्मीदवार है. उन्होंने बर्नी के द्वारा पूरी ज़िंदगी में किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद अदा किया.

डेमोक्रेटिक प्रायमरी में कुल 19 उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं. जिनमें से 12 ने मंगलवार को नेशनल डिबेट में हिस्सा लिया. सैंडर्स को पोल में इस रेस में जो बिडेन और एलिज़ाबेथ वारेन के बाद तीसरे नंबर पर बताया जा रहा है. जबकि क्राउड फंडिग और भीड़ जुटाने में बर्नी बाकी सभी से काफी आगे हैं.

पोल में एलिज़ाबेथ के साथ संघर्ष कर रहे बर्नी इस कैंपेन के ज़रिए अपनी दावेदारी के आगे पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें यूनिवर्सल हेल्थकेयर स्कीम से भी फायदा मिलने की उम्मीद है.

स्टेज से बर्नी ने बोला – ”जिन समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं उन्हें आगे ले जाने के लिए मैं पहले से ज़्यादा तैयार हूं. इसे जान लीजिए : मैं वापिस आ गया हूं.”

सैंडर्स 78 साल के हैं. उन्हें कार्पोरेट से राजनीतिक चंदे के सबसे बड़े विरोधी के रुप में जाना जाता है.