वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। खाकी वर्दी का धौंस दिखाकर घूसखोरी का मामला सामने आया है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के एक आरक्षक पर आरोप है कि उसने आबकारी एक्ट और गुंडा-बदमाश लिस्ट में नाम होने का हवाला देकर पैसों की वसूली की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी कांस्टेबल का नाम गजपाल जांगड़े बताया जा रहा है।


आरोप है कि आरक्षक ने 2 लाख की डिमांड की थी, जिसे देने के लिए पीड़ित जोगी नायक को अपनी जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपये देने पड़े। पुलिसकर्मी पीड़ित के घर में पहुंचकर रकम लेकर उसे गिन रहा है। आरोप है कि पीड़ित की पत्नी उसे नोट की गड्डी दे रही थी, जिसे वह बैठकर गिनते नजर आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। नोट की दूसरी गड्डी हाथ में लिए महिला पुलिसकर्मी के सामने खड़ी है।

दरअसल, पचपेड़ी थाना क्षेत्र के मानिकचौरी के रहने वाले जोगी नायक ने अपनी शिकायत में बताया कि गत 6 अक्टूबर की शाम हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूंटे ने उसे पचपेड़ी थाने के अपने सरकारी क्वार्टर में बुलाया, जहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे धमकाया कि उसके खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही 50 लीटर शराब जब्त कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। ऊपर से कार्रवाई का आदेश होने का हवाला देकर चारों पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर धमकाया।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ने के बदले 2 लाख रुपए की मांग की थी, जेल जाने के डर से सहमे जोगी नायक ने 1 लाख 5 हजार रुपये में सौदा तय किया। उसका कहना है कि उसके पास पैसे थे नहीं, उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम किया। जिसके बाद आरक्षक गजपाल जांगड़े को घर बुला कर पैसे दिए।
बताया जा रहा कि पीड़ित जोगी नायक ने पुलिसकर्मी को 1 लाख 5 हजार रुपये देने का वीडियो बना लिया, वीडियो में उसकी पत्नी रजनी नायक आरक्षक को पैसे दे रही है, जिसे पुलिसकर्मी गिन रहा है। पीड़ित जोगी नायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें