गरियाबंद। देवभोग के मंडी प्रांगण में आज भारतीय जनता पार्टी ने आत्मनिर्भर भारत, संकल्प अभियान के तहत अपने कार्यकताओं को जनजागरण लाने और स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। आयोजन के मुख्य वक्ता पवन साय ने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पाद का उपयोग, गांव किसान और कारीगरों के उद्योग को बढ़ावा, पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का प्रयोग, पर्यापवरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति अनुकूल उत्पादों का उपयोग और देशी पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देने संकल्प दिलाया।

साय ने अपने संबोधन में कहा कि देश को गढ़ने और खड़ा करने ऋषि महात्माओं ने विभिन्न माध्यमों एवं जनजागरण का काम किया, तब से आजाद भारत में भी कई बार जनजागरण हुआ। तब स्वामी विवेकानंद जिन्हें नरेंद्र कहते थे उन्होंने भी जनजागरण किया, अब हमारे पीएम नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत बनाने, स्वदेशी अपनाने की अपील को लेकर जनजागरण की पहल की है। ऐसे में प्रत्येक भारतीय का धर्म है कि इस अभियान को आगे बढ़ाए।

अपने 40 मिनट के संबोधन में पवन साय ने संगठन को मजबूत करते हुए भारत की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करने की अपील की। पूर्व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी, वेयर हाउस निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, संतोष उपाध्य, जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित कर स्वदेशी अपनाने की अपील की। भाजपा महामंत्री आशीष शर्मा ने मंच का संचालन किया। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता गोवर्धन मांझी ने आयोजन में पधारे अतिथियों का आभार प्रकट किया।

स्थानीय उत्पाद और स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील

आयोजन स्थल पर मूंगझर स्थित हाथ करघा बुनकर सुसाइटी द्वारा निर्मित सूती कपड़ों का स्टॉल लगा हुआ था, जिसमें बाहर से आए सभी दिग्गज नेताओं ने कपड़ा खरीदी कर स्थानीय उत्पाद और स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की। 100 रुपये प्रति मीटर के इस कपड़े को नेताओं ने अपने निजी उपयोग में लाने की बात भी कही है। चंदूलाल साहू ने कहा कि राज्य और केंद्र में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दर्जनों योजनाओं का लांच कर स्थानीय को बढ़ावा देने की शुरूआत कर दी है। साहू ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर हुआ तो ट्रंप टैरिफ का भी भय नहीं रहेगा। भारत मजबूती से प्रत्येक प्लेटफार्म में खड़ा नजर आएगा।