अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। दीपावली पर्व को देखते हुए बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में फटाका दुकानों की तैयारी पूरी हो गई है. जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को स्थल पहुंचकर फटाका दुकानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सोनी ने कहा कि दीपावली पर्व को देखते हुए जगह-जगह पर पटाखे स्टॉल्स लगाए गए हैं. ऐसे में सुरक्षा मानकों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. जैसे- 5किलो का अग्निशामक यंत्र हर दुकान में होना चाहिए, पास में पानी के टैंकर या ड्रम होना चाहिए, फायर ब्रिगेड मौके पर उपस्थित होना चाहिए. जितने भी जगहों पर वायरिंग हुए हैं, वहां पर वायरिंग ढिली न हो. इन सब मापदण्डों का पालन हो रहा है या नहीं यह देखने के लिए हम आए हैं. इसके लिए दौरा कर रहे हैं और साथ ही अलग-अलग SDM को भी अपने-अपने क्षेत्र में दौरा करने के लिए कहा गया है. 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा मापदण्डों का पालन कराने की दिशा में अधिकारियों की एक विशेष कमेटी बनाई गई है. कमेटी द्वारा सेफटी ऑडिट कराया गया है, ताकि पटाखा वेंडर्स के लिए भी सुरक्षा के इंतेजाम पुख्ता हो सके. साथ ही पटाखा खरीदारों की भी सुरक्षा का इंतेजाम हो सके. दीपावली में पटाखा स्टॉल्स में सुरक्षा को लेकर कोई चूंक न हो, इसके लिए तैयारी की जा रही है.