पटना. जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बयान सियासी तापमान बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पटना में बड़ा दावा किया है कि बिहार में फिर से 2006 जैसी जीत की पटकथा लिखी जा रही है और एनडीए भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगा।
“बिहार बनेगा राष्ट्रीय राजनीति की मिसाल”
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में 2025 में 2006 दोहराने की ओर हम बढ़ गए हैं। बिहार पूरे देश की राजनीति का मिशाल बनेगा। बिहार का पूरा संदेश पूरे देश में जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब ‘जंगलराज’, ‘माफियाराज’ और ‘गुंडाराज’ से पूरी तरह ऊब चुकी है और विकास के रास्ते पर चलना चाहती है, जिसे केवल NDA ही दे सकता है।
“सबका साथ, सबका विकास- यही है NDA की पहचान”
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास का मंत्र सिर्फ और सिर्फ NDA ने जमीन पर उतारा है। लोगों ने देख लिया है कि एनडीए शासन में कानून का राज होता है, गुंडों और माफियाओं की नहीं।
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे”
अपने संबोधन में केशव मौर्य ने यह भी साफ कर दिया कि अगर एनडीए जीतता है तो मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा, NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उनका अनुभव और नेतृत्व बिहार के लिए जरूरी है।
NDA को जनता का भरपूर समर्थन: मौर्य
उन्होंने यह दावा भी किया कि इस बार बिहार की जनता का समर्थन एनडीए के साथ है। हम जहां-जहां जा रहे हैं, वहां जनता का जबरदस्त उत्साह है। लोग खुद कह रहे हैं कि इस बार फिर से NDA को मौका मिलेगा।
क्यों खास है ‘2006 दोहराने’ की बात?
2005 में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 2006 में एनडीए सरकार ने मजबूत शासन की शुरुआत की थी, जिसमें नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की खूब सराहना हुई थी। उसी दौर को मौर्य ‘2006’ के रूप में दोहराने की बात कह रहे हैं — यानी एक बार फिर से स्थिर, सुरक्षित और विकासशील शासन की वापसी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें