Delhi: दिवाली से पहले मिठाई की मिठास में मिलावटी का खेल जोरों से जारी है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 किलो मिलावटी मावा जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, ये मिठाई दीपावली के दौरान राजधानी के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई की जानी थी। जांच में सामने आया है कि मिठाई को प्रतिबंधित केमिकल और मिलावटी मावे से तैयार किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, डीसीपी आदित्य गौतम के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की दक्षिणी रेंज टीम ने शुक्रवार को रघुबीर नगर में एक छापा मारा। यह छापा मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने की शिकायत के आधार पर डाला गया था।

छापेमारी के दौरान पुलिस को एक गोदाम में मिल्क केक और कलाकंद के सैकड़ों बॉक्स मिले। इन मिठाइयों में प्रतिबंधित रासायनिक पदार्थ मिलाकर उन्हें त्योहारी सीजन में दुकानों पर सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने मौके से करीब 2000 से 2500 किलो मिठाई जब्त की। बरामद मिठाई को सील कर दिया गया है और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई से साफ है कि फेस्टिव सीजन में मिलावटखोर बड़ी मात्रा में नकली मिठाई तैयार कर बाजार में उतारने की फिराक में थे। पुलिस फिलहाल गोदाम संचालक और सप्लाई चैन से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी है।

नोएडा में भी एक्‍शन 

हाल ही में नोएडा में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की तरफ लिए गए एक्‍शन में 1,100 किलोग्राम मिलावटी मिठाइयां, 145 किलो रसगुल्ले और सैकड़ों स्नैक्स बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही कई किलोग्राम नकली सामान भी मिला है। विभाग ने खराब मिठाइयों, तेल और दूसरी जरूरी चीजों के ढेर जब्त किए गए और बाद में गौतम बुद्ध नगर में फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उन्हें नष्‍ट कर दिया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m