अजयारविंद नामदेव, शहडोल। भाजपा के शासन काल में अब खुद भाजपा के नेता ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुई गांव में खुलेआम चल रहे अवैध शराब और जुआ-सट्टा के खिलाफ भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुई में खुलेआम चल रहे अवैध शराब बिक्री और जुआ-सट्टा के खिलाफ अब भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
READ MORE: सिवनी हवाला लूटकांड: 11 पुलिसकर्मियों की जमानत याचिका खारिज, सभी दोषियों को भेजा गया जेल
ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे जमुई गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री और बामन पत्ती जैसे जुए के फड़ खुलेआम चल रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं में नशे और जुआ की लत बढ़ती जा रही है। इसके कारण न केवल गांव बल्कि जिला मुख्यालय से जुड़े युवा भी इस दलदल में फंसते जा रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कई बार अधिकारियों से इस अवैध कारोबार को बंद करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे शराब और जुए के कारोबारी बेखौफ होकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि ग्राम जमुई सहित आसपास के क्षेत्रों में चल रहे अवैध धंधों पर तत्काल प्रभाव से छापेमारी कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हो। स्थानीय नागरिकों ने भी भाजपा नेता के इस कदम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इस ज्ञापन के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आएगा और गांव में फैले अवैध कारोबार पर जल्द रोक लगेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

