हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद. इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम, बीएनएस व आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला महासमुंद जिले का है.
पीड़िता की शिकायत के अनुसार जून 2025 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए शिवा निहाल से हुई. इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद दोनों चैट करते थे. शिवा निहाल ने अपने प्यार का इजहार करते हुए दोस्त के घर मिलने बुलाया. वह भी शिवा निहाल को पसंद करती थी इस कारण उससे मिलने दोस्त के घर चली गई, जहां शिवा निहाल अकेला था घर पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर शिवा ने उनके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने वीडियो भी बनाया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।

युवक लगातार फोन कर मिलने बुलाता रहा। किशोरी ने तंग आकर फोन उठाना बंद किया तो फेक आईडी बनाकर 12 अक्टूबर को इंस्टाग्राम में वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता को इसकी जानकारी परिजनों से मिली, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि पुलिस की मदद से वायरल वीडियो को तुरंत हटा लिया गया. इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आईटी एक्ट की धारा 67 , 67(A) और पास्को एक्ट की धारा 4,6 , 64,2(M) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.