कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के पाटन क्षेत्र में स्थित कोनी मोड़ पर आज दोपहर एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। कोटा से ओडिशा जा रहा सरसों के तेल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। ट्रक से बिखरी सरसों तेल की बोतलों को लूटने की होड़ लग गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आसपास के लोग तेल की बोतलों को समेटने में जुट गए।
READ MORE: बालाघाट बाघ शव कांड: डीएफओ के खिलाफ चार्जशीट जारी, वन्यजीव सुरक्षा में लापरवाही का बड़ा खुलासा
जानकारी के मुताबिक ट्रक में सैकड़ों लीटर सरसों का तेल भरा हुआ था, जो बोतलों में पैक करके कोटा से ओडिशा भेजा जा रहा था। हादसे के तुरंत बाद ट्रक से तेल की बोतलें सड़क पर बिखर गईं, जिसकी खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए। लोग बाल्टी, बोतलें और थैलियां लेकर तेल लूटने लगे। कुछ ने तो बोतलें उठाकर भागने का प्रयास भी किया।
READ MORE: कलयुगी मां ने ममता को किया कलंकित: जन्म के बाद नवजात को सड़क पर फेंका, मौत
हादसे में ट्रक ड्राइवर को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पाटन थाना पुलिस ने लूट मचाने वालों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें