लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राजधानी के दौरे पर थे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी कड़ी में व्यापारी मिलन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जीएसटी सुधार इस देश के आर्थिक प्रणाली को जहां कुशल और पारदर्शी बनाने वाला है. वहीं इसके लागू होने से इस देश में भी विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त एक आधुनिक कर प्रणाली लागू हो गया है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि जीएसटी में इतना बदलाव हुआ है जिसकी कल्पना नहीं की गई होगी. जीएसटी के केवल दो स्लैब कर दिए गए हैं. ये कदम आर्थिक तंत्र को प्रभावी भी बनाएगा और पारदर्शी भी बनाएगा. इसके लागू होने से दुनिया के दूसरे देश भी हमारा अनुसरण करेंगे कि टैक्स को कैसे कम किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : गुजरात की नई कैबिनेट को CM योगी ने दी बधाई, कहा- मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में आप सभी समृद्धि के नए मानक स्थापित करेंगे
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति आ गई है. यूपीआई के माध्यम से लेनदेन हो रहा है. जनधन, आधार, मोबाइल जैसे कई सुविधाएं हो गई हैं. दुकान में जाने की कोई जरुरत ही नहीं. सामान घर बैठे मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें