प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। ज्योतिबा राव फुले आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल डोंगाकोहरौद के प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने उन्हें प्राचार्य पद से हटाकर शासकीय हाई स्कूल भुईगांव में व्याख्याता के पद पर पदस्थ कर दिया है। यह कार्रवाई छात्राओं से कक्षा की पुताई कराने और यूनिफॉर्म के नाम पर वसूली के आरोपों की पुष्टि के बाद की गई है।
इसे भी पढ़ें : वाह रे शिक्षकों! स्कूल में छात्र-छात्राओं से करा रहे पोताई का काम… VIDEO VIRAL


मामला तब सामने आया जब 15 अक्टूबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें छात्र-छात्राएं हाथों में पेंट ब्रश और रंग की बाल्टी लेकर क्लासरूम की दीवारों पर पुताई करते नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए और बीईओ व राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की गई।
जांच रिपोर्ट में पाया गया कि प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर ने छात्रों को पुताई नहीं करने पर 10वीं बोर्ड परीक्षा में कम प्रैक्टिकल नंबर देने की धमकी दी थी। साथ ही यूनिफॉर्म खरीदने के नाम पर बच्चों से अवैध वसूली भी की गई थी। जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी गई, जिसके बाद कलेक्टर की अनुशंसा पर डीईओ ने कार्रवाई करते हुए कुंज किशोर को उनके पद से हटाया और आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए डीपीआई को प्रस्ताव भेज दिया है।
देखिये आदेश की कॉपी-

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें