कुंदन कुमार/पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं और शनिवार को उनके दौरे का तीसरा दिन रहा। सुबह की शुरुआत में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान से पटना के होटल मोर्या में मुलाकात की। बैठक के बाद चिराग पासवान ने बताया कि चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने अमित शाह से बातचीत की। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां सिर्फ कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है। आज अमित शाह पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं को भी बुलाया गया है। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाना, तैयारियों की समीक्षा करना और सहयोगी दलों के साथ तालमेल पर विचार करना है। सभी बैठकों के बाद शाम को अमित शाह पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे

इससे पहले शुक्रवार को शाह ने पटना के ज्ञान भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला किया। शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अब नए चेहरे और नए कपड़े पहनकर फिर से जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को इसे रोकना होगा।

बिहार 3.0 का वादा: उद्योगों से युक्त राज्य

अपने संबोधन में अमित शाह ने बिहार के विकास को तीन चरणों में विभाजित किया। उन्होंने कहा कि बिहार 1.0 नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ जिसमें राज्य ने सुशासन का स्वाद चखा। बिहार 2.0 में जब नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी बनी तो राज्य में बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ बिजली व्यवस्था सुदृढ़ हुई, गंगा पर कई पुल बने, दरभंगा में AIIMS की स्थापना हुई, बरौनी रिफाइनरी को अपग्रेड किया गया, चार नए एयरपोर्ट और हजारों किलोमीटर सड़कें बनीं, जिससे पटना की कनेक्टिविटी बेहतर हुई। अब अमित शाह ने बिहार 3.0 की बात करते हुए कहा कि अगली सरकार यदि NDA की बनती है तो राज्य को उद्योगों से जोड़कर व्यापक रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार सबसे बड़ी समस्या है और हम इसे दूर करेंगे।

छपरा में सभा: लालू परिवार पर तीखा हमला

शाह ने छपरा में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने लोगों से NDA के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज में नहीं धकेला जा सकता। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को अब और मौका नहीं दिया जाना चाहिए। लोगों से उन्होंने मुट्ठी बंधवाकर NDA को वोट देने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने सवाल उठाया कि RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर क्या संकेत दिया है? क्या ऐसे लोगों के हाथों में बिहार सुरक्षित रह सकता है? उन्होंने कहा कि केवल मोदी और नीतीश की जोड़ी ही बिहार को सुरक्षित और विकसित बना सकती है।

शाह के भाषण की प्रमुख बातें:

  1. जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे: नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया है। लालू-राबड़ी के शासन में डर और अराजकता का माहौल था। अब फिर से उन्हें मौका नहीं देना है।
  2. आतंकवाद पर सरकार का सख्त रुख: उन्होंने कहा कि पहले के शासन में आतंकवादी देश में खून की होली खेलते थे। अब मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
  3. धार्मिक स्थलों पर विकास: राम मंदिर के बाद अब बिहार के पुनौराधाम में सीता माता का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।
  4. NDA की वापसी का भरोसा: शाह ने दावा किया कि NDA 14 नवंबर के बाद 20 वर्षों का सबसे बड़ा बहुमत लेकर सत्ता में लौटेगा।
  5. RJD की टिकट नीति पर सवाल: उन्होंने कहा कि अपराधियों को टिकट देने वाली पार्टी से राज्य की सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती।

नीतीश कुमार से भी हुई थी बैठक

इससे पहले सुबह अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के अनुसार, बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति और चुनावी सभाओं की रूपरेखा पर चर्चा हुई।

नित्यानंद राय का बड़ा बयान

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भले ही सीटों के बंटवारे का मसला महागठबंधन का आंतरिक मामला हो, लेकिन बिहार में जो राजनीतिक माहौल बन रहा है, वह यह साफ संकेत दे रहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सफाया तय है। राय ने दावा किया कि विपक्षी दल इतने भ्रम और घबराहट में हैं कि यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि किस सीट पर एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ किसे उतारा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के अंदर मचे घमासान के कारण कई नेता खुद ही मान चुके हैं कि चाहे उन्हें टिकट मिल भी जाए, हार निश्चित है।उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई और उनके ‘भागीरथ प्रयास’ के कारण देशभर में विकास की लहर चल रही है। “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास” के मंत्र को अपनाकर भाजपा और एनडीए ईमानदारी से काम कर रहे हैं। नित्यानंद राय का यह बयान बिहार की सियासत में भाजपा की आक्रामक रणनीति को दर्शाता है, जो 2025 के चुनाव में निर्णायक साबित हो सकता है।