दिल्ली-NCR में इन दिनों सड़कों पर चलना किसी परीक्षा से कम नहीं है। त्योहारी सीजन के चलते लोगों की भारी भीड़ बाजारों और सड़कों पर उमड़ पड़ी है। नतीजा यह है कि मिनटों का सफर घंटों में बदल गया है। लोग खरीदारी करने, रिश्तेदारों से मिलने और गिफ्ट देने के लिए घरों से बड़ी संख्या में निकल रहे हैं। इसका सीधा असर दिल्ली की प्रमुख सड़कों और बॉर्डर इलाकों पर दिख रहा है, चाहे गुरुग्राम हो, नोएडा या गाजियाबाद, हर जगह कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।

सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली के आनंद विहार, आईटीओ, अशोक विहार, और धौला कुआं जैसे इलाकों में देखने को मिल रही है। देर रात तक भी गाड़ियों की रफ्तार रेंगती नजर आ रही है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी काम न हो तो भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाने से बचें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। साथ ही, वैकल्पिक रूट चुनने की सलाह भी दी गई है।

मध्य, दक्षिण, पूर्व, उत्तर-पश्चिम, बाहरी और उत्तरी बाहरी इलाकों में ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा रहा, जबकि रिंग रोड पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आए। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी न के बराबर थी। कई इलाकों में घंटों तक वाहन बंपर-टू-बंपर खड़े रहे। सबसे दिल दहला देने वाला दृश्य उस वक्त सामने आया जब दो एम्बुलेंस जाम में फंसी रहीं, जिनमें से एक में सिर्फ चार दिन का नवजात शिशु था। बच्चे के दिल में छेद होने के कारण उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी था, लेकिन सुस्त यातायात ने उसकी जिंदगी को दांव पर लगा दिया। मूलचंद फ्लाईओवर, आनंद विहार, आईटीओ, और धौला कुआं समेत कई जगहों पर भयंकर जाम की स्थिति रही। देर रात तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।

गुरुग्राम में लगा ट्रैफिक जाम

वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी शुक्रवार को हालात कुछ अलग नहीं थे। त्योहारी सीजन और वीकेंड के चलते हाईवे से लेकर शहर की गलियां तक पूरी तरह जाम रहीं। गुरुग्राम से दिल्ली और दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले रास्तों पर करीब 5 किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे।

ट्रैफिक को लेकर क्या बोले एडिशनल सीपी?

एडिशनल सीपी (ट्रैफिक) दिनेश के. गुप्ता ने कहा “हमने अपने अधिकतम कर्मचारियों को तैनात किया है। हमारी टीमें मोटरसाइकिलों से लगातार गश्त कर रही हैं। अधिकारी फील्ड में मौजूद हैं और सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है। मौके पर ही चालान भी जारी किए जा रहे हैं।”

एरिया स्पेसिफिक ट्रैफिक प्लान

उन्होंने आगे कहा “हम अपने चालान ऐप के माध्यम से अधिकतम चालान जारी कर रहे हैं ताकि लोग अपने वाहनों को गलत जगह पार्क न करें। लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कनॉट प्लेस जैसे मुख्य बाजारों के लिए एरिया-स्पेसिफिक ट्रैफिक प्लान बनाए गए हैं। इन इलाकों में अस्थायी पार्किंग सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक