मनेंद्र पटेल, दुर्ग। परिजनों की सहमति के बगैर हुए प्रेम विवाह का जश्न दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया. मामले में युवती के भाई के हत्या के आरोप में युवक के छह दोस्तों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें : Dhanteras 2025 : धनतेरस पर घर लाएं अष्टधातु से बनी गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, मिलेंगे कई फायदें

दरअसल, दुर्ग के डिपरापारा में रहने वाले पूजा साहू और तिलक साहू ने परिवार की सहमति बगैर विवाह किया था, जिसके बाद जश्न मना रहे तिलक साहू के दोस्त लब्बू, दादू, राजा यादव और सनी का पूजा साहू के मौसेरे भाई नीरज ठाकुर से विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि तिलक के दोस्तों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर नीरज ठाकुर को घायल कर दिया, जिसकी बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है.

इस बीच युवती के विवाह से नाखुश परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है. परिजनों का आरोप है कि युवती के घर से भागने के बाद वे पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जिसकी परिणति युवती के मौसेरे भाई की हत्या के रूप में सामने आई है. इस पर युवती की परिजनों ने बीती रात कोतवाली थाने में विरोध दर्ज कराया.