कुमार इंदर, जबलपुर। दीपावली का पर्व यानी मां लक्ष्मी की अराधना का बेहद खास दिन, आम हो या खास हर कोई इस त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से मनाता है। दिवाली पर हर किसी की कोशिश रहती है कि वो अपने घर को कुछ इस तरह से सजाए और महकाए कि, त्यौहार में चार चांद लग जाए। जी हां यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो इस बार लाइटिंग के साथ आप अपने घर को न केवल नेचरल लुक दे सकते हैं बल्कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास और नैसर्गिक सुंदरता बिखरने वाले फूलों से धन और धन्य की देवी मां अन्नपुर्णा को प्रसन्न कर सकते हैं।

READ MORE: देश का एक ऐसा स्थान जहां से कोने-कोने में पहुंचती है झाड़ू, धनतेरस पर होती है विशेष पूजा, यहां पीढ़ियों से चला आ रहा यह काम     

दिवाली के मौके पर इस बार जहां लोकल फूलों की बौछार है वहीं खासकर के इस बार बेंगलुरु के फूलों की सबसे ज्यादा डिमांड है। बेंगलुरु के फूलों में यदि बात की जाए तो डेजी, मॉम्स, जबेरा, जितसू, सन फ्लावर, ऑचिट, कटिंग गुलाब, टच गुलाब जैसे फूल मैं केवल आपके घर को महक आएंगे बल्कि आपके घर की शोभा बढ़ाने में चार चांद का काम करेंगे।

10 से लेकर 200 तक का फूल

इस दिवाली में आपके इस दिवाली को बेहद खास बनाने के लिए इन आकर्षक फूलों के दाम भी बेहद आकर्षक है मार्केट में आए इन फूलों के दामों की बात करें तो ₹10 से लेकर ₹200 तक के फूल उपलब्ध है यानी कि जिसकी जैसी शक्ति उसे हिसाब से वह अपने घर को नेचुरल लुक दे सकता है।

एक हफ्ते तक तरोताजा रहते हैं यह फूल

फूलों के व्यापारी राज सैनी बताते हैं कि बेंगलुरु नागपुर, पुणे, हावड़ा से आए यह आकर्षक फूलों की खासियत यह है कि यह एक हफ्ते तक तरो ताजा रहते हैं, इन फूलों को एक हफ्ते तक आप अपने घरों पर लगाकर न केवल इसकी महक महसूस कर सकते हैं बल्कि एक हफ्ते तक बिना कुछ किए यह अपनी नैसर्गिक सुंदरता बरकरार रखते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H