कुमार इंदर, जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में अनोखे ग्रीन पटाखे की धूम मची हुई है. शहर के दर्जनों पटाखे बाजारों में अलग-अलग पटाखे देखने को मिल रहे हैं. जिसमें कई पटाखे काफी खास है. जहां बियर अनार से लेकर रावण बम हो या फिर पुष्पा, बाहुबली तलवार और ड्रोन बम, यह सभी बम पब्लिक को काफी पसंद आ रहे हैं. पुष्पा 2 की तर्ज पर पुष्पा फूटेगा नहीं साला…. बम काफी सुर्खियों में भी है।

बीयर अनार ट्रेडिंग में

दुकानदार मोहित गुप्ता ने बताया बीयर अनार ट्रेडिंग भी है, जिसकी डिजाइन केन बीयर के रूप में की गई है. दूर से यह बम बीयर के केन की तरह दिखता है. लेकिन इसे चलाने पर अनार की तरह दर्जनों रंग निकलते हैं. यह बीयर बम बच्चों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया इस बार मार्केट में नए-नए प्रकार के बम आए हैं जिसमें एक खास बम रावण बम भी है, जिसमें रावण के सर से बम फूटते हैं.

MP में भीषण सड़क हादसाः उज्जैन में देवी बगलामुखी माता के दर्शन कर लौट रहे 3 युवकों की मौत,1 घायल, 

अच्छी फोटो के लिए फोटो फ्लैश बम भी मार्केट में

उन्होंने बताया मार्केट में फोटो फ्लैश बम भी आया है. जहां अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए यह बम बैकग्राउंड अच्छा बनाता है. जिससे फोटो अच्छी आती है, मार्केट में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के हिसाब से भी इस बार पटाके आए हुए हैं. दूसरी तरफ स्नो पटाखा भी है, जहां स्नो की तरह पटाखे नीचे गिरते हैं. यह सभी पटाखे की कीमत भी काफी कम है, जहां इन पटाखों की शुरुआत महज 3 सौ रूपए से होती है और 5 सौ रूपए तक जाती है.

विधायक ने अस्पताल की व्यवस्था पर जताई नाराजगीः डिप्टी सीएम के सामने डॉक्टरों की लगाई क्लास,

दिवाली बनेगी खास, जब फूटेंगे पटाखे हजार

जबलपुर के पटाखे मार्केट में सैकड़ों प्रकार की वैरायटी के इस बार पटाखे आए हैं. जहां इस बार बच्चे हो या फिर बड़े सभी पटाखे फोड़कर दिवाली का लुफ्त उठा पाएंगे. पटाखे लेने पहुंचे शिशिर बाजपेयी ने बताया पिछले साल के मुकाबले इस बार पटाखे की कई वैरायटी मार्केट में देखने को मिल रही है. कई वैरायटी के पटाखे खरीद लिए हैं, बियर कैन अनार से लेकर रावण बम पुष्पा, तलवार और ड्रोन पटाखे ट्रेडिंग में दिख रहे हैं.

पति की हत्या का मामलाः पत्नी और प्रेमी को जिला न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H