हेमंत शर्मा, इंदौर। शराब माफिया सूरज रजक पर दर्ज FIR के बाद इंदौर के सियासी गलियारों में भूचाल मचा हुआ है। FIR दर्ज होते ही 3 नंबर बंगले पर पूरे दिन नेताओं का जमावड़ा रहा, विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्व ग्रामीण नगर अध्यक्ष चिंटू वर्मा, युवराज उस्ताद, पूर्व पार्षद चंदू शिंदे, पार्षद जीतू यादव जैसे बड़े नाम इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक के दौरान सूरज और उसका वकील भी पहुंचे, जहां यह तय किया गया कि FIR के बाद कैसे स्थिति को संभालना है। सूत्रों के मुताबिक, मीडिया से बचने के लिए सूरज रजक पीछे के गेट से चुपचाप निकल गया।

हमले का झूठा ड्रामा, हकीकत में खुद बना आरोपी

सूरज ने शुरुआत में यह कहानी गढ़ी कि उस पर जाट बंधुओं ने हमला किया, लेकिन देर रात सामने आई FIR ने पूरा सच पलट दिया। FIR में सूरज रज़क पर दो बाइक सवार युवकों को लाठी-डंडों से पीटने और हवाई फायरिंग के गंभीर आरोप दर्ज हुए।यह वही सूरज है, जो लंबे समय से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला का करीबी माना जाता है। ऐसे में उसके खिलाफ दर्ज FIR से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

डीबी सिटी के किराएदार से दुबई फ्लैट और प्राइवेट जेट तक

सूरज रज़क की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। 2017 में वह डीबी सिटी के एक 2BHK फ्लैट में किराए से रहता था, लेकिन आज उसके पास दुबई में करोड़ों का फ्लैट, लक्ज़री कारों का काफिला, प्रॉपर्टियों का जाल और एक प्राइवेट जेट तक है।सूत्रों के मुताबिक, दुबई का यह फ्लैट मरिना क्षेत्र में स्थित है, जिसकी कीमत करीब 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं हाल ही में सूरज ने एक चार सीटर प्राइवेट जेट खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 22 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

आखिर सूरज के पास इतना पैसा आया कहां से?

यह वही सूरज है, जिसकी इंडेवर कार कॉलेज के दिनों में साइजिंग में जब्त हुई थी। अब सवाल ये उठता है- आखिर सूरज के पास इतना पैसा आया कहां से? क्या जो हमारे सूत्र बताते हैं कि इंदौर के एक डब्बा कारोबारी की पत्नी के साथ सूरज के संबंध है और उसे डब्बा कारोबारी का पूरा पैसा सूरज के पास है जिसे अब वह शराब के ठेके लेने और अपनी लग्जरी लाइफ जीने में लग रहा है।

डिब्बा कारोबारी की पत्नी से संबंध और पैसों के इस्तेमाल के आरोप

सूत्रों के अनुसार, अब सूरज के निजी जीवन को लेकर भी गंभीर खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर के एक डिब्बा कारोबारी, जिनकी विजयनगर क्षेत्र में हत्या हुई थी, उनकी पत्नी के साथ सूरज रज़क के गहरे संबंध थे।यह भी आरोप है कि कारोबारी की मौत के बाद सूरज ने उसी महिला के पैसों का इस्तेमाल अपने व्यवसाय और प्रॉपर्टी में किया।सूत्र यह दावा करते हैं कि इसी रकम से सूरज ने दुबई फ्लैट और लक्ज़री गाड़ियों का जखीरा खड़ा किया।मामले में महिला ने अब तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन शहर के राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि सूरज ने रिश्ते और रसूख दोनों का इस्तेमाल कर अपनी आर्थिक हैसियत बदल ली।

नेताओं की शरण में चल रहा कारोबार

सूरज रज़क पर आरोप है कि रसोमा फैक्ट्री के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां एक संचालन स्थल बनाया गया है। किराया लेने से लेकर संचालन तक का पूरा अधिकार सूरज के पास है। सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी व्यवस्था दो नंबरी नेताओं के समर्थन से चल रही है। यानी सरकारी जमीन, नेताओं का आशीर्वाद और सूरज की सियासी पहुंच- सब मिलकर एक समानांतर साम्राज्य खड़ा कर चुके हैं।

जांच एजेंसियों की चुप्पी, रसूख के आगे कानून बेअसर?

इतने गंभीर आरोपों, करोड़ों की संपत्ति और विदेशी निवेश के बावजूद अब तक EOW, ED या आयकर विभाग ने सूरज रज़क पर कोई कार्रवाई नहीं की है। शहर में यह चर्चा आम है कि राजनीतिक रसूख और दो नंबरी नेटवर्क के चलते सूरज अब तक जांच एजेंसियों की पहुंच से बाहर है।जबकि उसकी संपत्ति, कारोबार और कनेक्शन – तीनों कानूनी जांच के दायरे में आने चाहिए।

अब बड़ा सवाल

क्या शराब माफिया सूरज रज़क और उसके सियासी कनेक्शन की खुली जांच होगी?क्या ED, EOW और आयकर विभाग उसकी दौलत और दुबई फ्लैट की पूरी पड़ताल करेंगे?या फिर इस बार भी दो नंबरी नेताओं के रसूख के आगे कानून की आंखें बंद रह जाएंगी? यह पूरा मामला अब इंदौर की सियासत और सत्ता के गलियारों में सबसे बड़ा सवाल बन चुका है- सूरज रज़क, उसकी दौलत और उसके रिश्तों की सच्चाई आखिर कब उजागर होगी?

एफआईआर दर्ज करवाने वालों पर दबाव

दूधिया गांव के रहने वाले दोनों बाइक सवार के घर लगातार दो नंबरी नेता के कहने पर गुंडे पहुंच रहे हैं और राजनेम पर दबाव बना रहे हैं उसमें यह भी कहा जा रहा है की हमारे बताये हुए जगह पर आकर मिल लेना नहीं तो अच्छा नहीं होगा। सीधे तौर पर एफआईआर दर्ज करने वालों को धमकाया जा रहा है और उनसे राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H