एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh), श्रीलीला (Shreleela) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर अब पर्दा उठ गया है. ये तीनों कोई फिल्म नहीं बल्की चिंग्स का एक एड है. हाल ही में एक्टर ने इसका ट्रेलर शेयर किया है. सामने आए ट्रेलर में रणवीर, बॉबी और श्रीलीला को एक ही फ्रेम में देखा जा सकता है.

बता दें कि हाल ही में जारी ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा, स्वैग और स्टाइल सब नजर आ रहा है. ट्रेलर में धमाकेदार बीट्स और एटली के खास अंदाज और बड़े पैमाने के मसाले के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को देखा जा सकता है. ट्रेलर में एक्टर को एजेंट चिंग के रूप में दहाड़ते नजर आते हैं, अपनी सबसे ताकतवर और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ, जबकि श्रीलीला (Shreleela) एजेंट मिर्ची के रूप में गर्मी बढ़ाती नजर आ रही हैं.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एनर्जी और स्टाइल दमदार नजर आ रही है. वहीं, बॉबी देओल (Bobby Deol) एक प्रोफेसर व्हाइट नॉइज के रूप में शानदार लग रहे हैं. ग्लोबल ए-लिस्ट क्रू, हाई-ऑक्टेन विजुअल्स और नया सिजलिंग एंथम लेकर ये सब तैयार हैं #AagLagaaDe करने के लिए.