लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोडक्शन यूनिट में ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीए योगी ने कहा कि यह हमारे लिए और विशेष रूप से मेरे लिए, उपलब्धि का क्षण है, क्योंकि हम प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प को पूरा करने और रक्षा मंत्री की उपस्थिति में ‘स्वदेशी’ तकनीक पर आधारित ब्रह्मोस मिसाइल के पहले बैच को हरी झंडी दिखाने के लिए भाग्यशाली हैं।
DRDO ने हमें 40 करोड़ GST दिया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसका अर्थ है कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों के माध्यम से भारत अब न केवल अपनी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है, बल्कि दुनिया भर के अपने मित्र देशों की सुरक्षा आवश्यकताओं को भी पूरा करने में सक्षम है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि रक्षा उत्पादन में 15 हजार नौकरी मिली।सुरक्षा ही चैन की नींद देती है। DRDO ने हमें 40 करोड़ GST दिया। अमेठी में AK-203 का निर्माण हो रहा है।
READ MORE: ‘अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो… ‘, लखनऊ में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था यदि पाक…
2500 एकड़ में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा
सीएम योगी ने बताया कि 2500 एकड़ में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। यह मिसाइल भारत की रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता का प्रतिनिधित्व करती है। यह यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ अभियान को नई दिशा दे रही है। यहां मिसाइलों का निर्माण, परीक्षण और अंतिम गुणवत्ता जांच पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से किया जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें