मिर्ज़ापुर. एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है. दीपवाली पर घर की सफाई करने के लिए मां ने अपनी बेटी को डांटा. मां की डांट बेटी की इतनी नागवार गुजरी कि वह गुस्से में जाकर मोबाइल टावर पर चढ़ गई. टावर पर चढ़कर गुस्साई लड़की ने हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए कूदकर जान देने की धमकी भी दी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने काफी समझाया, तब जाकर वह नीचे उतरी.

इसे भी पढ़ें- दीपावली की खरीद उन्हीं से करो, जो… कई जगहों पर लगाए गए विवादित होर्डिंग्स, अखिलेश यादव ने दी तीखी प्रतिक्रिया

बता दें कि पूरा मामला कछवा थाना क्षेत्र के डीह गांव का है. दीपावली त्योहार को देखते हुए एक मां ने अपनी बेटी को साफ-सफाई करने के डांटा. बेटी को मां की बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. जिसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गई और गांव में मौजूद मोबाइल टावर पर चढ़ गई. लड़की को टावर पर चढ़ता देख गांव वालों के बीच हड़कंप मच गया. गांव वालों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें- ये इंसान हैं या हैवान! दिव्यांग महिला के साथ ससुराल वालों ने किया जानवरों जैसा बर्ताव, पीट-पीटकर तोड़ी गर्दन की हड्डी, जानिए बर्बरता के पीछे की वजह…

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस औऱ परिजन मौके पर पहुंचे. इस दौरान लड़की को नीचे उतरने के लिए कहा. गुस्साई लड़की ने टावर से कूदने की धमकी दी. इस दौरान परिजनों और पुलिस ने काफी देर समझाया, तब जाकर वह नीचे उतरी. पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.