Dhanteras 2025 Puja Muhurat and Shopping Time: धनतेरस यानी धनत्रयोदशी को हिंदू पंचांग में ‘धन और समृद्धि का द्वार’ कहा गया है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तु सालभर सुख-समृद्धि लाती है. ऐसे में शुभ समय पर की गई खरीदारी न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत फलदायी मानी जाती है. इस धनतेरस पर खरीदारी को टालें नहीं, क्योंकि यह वही संयोग है जब खरीदा गया हर सामान आपके जीवन में स्थायी समृद्धि का संकेत लेकर आता है.

Also Read This: धनतेरस 2025: कुबेर पूजन से बरसेगा धन, जानिए सही पूजा विधि और मंत्र

Dhanteras 2025 Puja Muhurat and Shopping Time

Dhanteras 2025 Puja Muhurat and Shopping Time

शुभ संयोग (Dhanteras 2025 Puja Muhurat and Shopping Time)

इस वर्ष धनतेरस शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी. पंचांगों के अनुसार त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर दोपहर 12:18 बजे से शुरू होकर 19 अक्टूबर दोपहर 1:51 बजे तक रहेगी. यही वह अवधि है जिसमें खरीदारी और पूजन के शुभ संयोग बन रहे हैं.

Also Read This: Dhanteras 2025 : धनतेरस पर घर लाएं अष्टधातु से बनी गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, मिलेंगे कई फायदें

पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त

देशभर में शाम का समय पूजा के लिए शुभ बताया जा रहा है. शाम 7:16 बजे से रात 8:20 बजे तक का मुहूर्त सबसे श्रेष्ठ माना गया है. इस समय धन और आरोग्य की देवी लक्ष्मी तथा धनवर्धक देवता धन्वंतरि की पूजा करने से अपार फल की प्राप्ति होती है.

खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2025 Puja Muhurat and Shopping Time)

खरीदारी के लिए भी शुभ समय लगभग पूरे दिन उपलब्ध रहेगा. 18 अक्टूबर दोपहर 12:18 बजे से 19 अक्टूबर सुबह 6:24 बजे तक और फिर 19 अक्टूबर सुबह 6:24 बजे से दोपहर 1:51 बजे तक का काल अत्यंत शुभ माना गया है. इस दौरान सोना-चांदी, बर्तन या नए व्यापारिक सामान खरीदना विशेष रूप से मंगलकारी रहेगा.

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार धनतेरस पर हंस राजयोग, बुधादित्य योग और ब्रह्म योग जैसे अत्यंत दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जिससे इस पर्व की शुभता कई गुना बढ़ गई है.

Also Read This: Dhanteras 2025 : धनतेरस के दिन करें ये खास उपाय, सालभर होगी धन की वर्षा