जयपुर। कोटा से जयपुर आ रही ट्रेन में दो साल के बच्चे के साथ सफर कर रही महिला के बैग से लाखों रुपए के सोने के जेवर चोरी हो गए. डडवाड़ा (कोटा) निवासी मेघा कंवर की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे भी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.

पीड़िता ने बताया कि, 15 अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे वह कोटा से जयपुर के लिए रवाना हुई थी. शाम करीब पांच बजे ट्रेन सांगानेर स्टेशन पहुंची तो वहां खड़ी होने के दौरान कोच में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

जब ट्रेन दुर्गापुरा स्टेशन पहुंची, तब मेघा ने ट्रॉली बैग की जांच की तो उसमें रखे सोने के जेवर गायब थे. चोरी गए जेवरों में बड़ा नेकलेस, एक जोड़ी झुमके, रकड़ी, शिश पट्टी, दो अंगूठियां और छोटे टॉप्स शामिल हैं. इनकी कुल कीमत करीब सात लाख रुपए बताई गई है. जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.