पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे और उनके बयानों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तीखा प्रहार किया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में खेड़ा ने कहा कि अगर अमित शाह घुसपैठ नहीं रोक पा रहे हैं, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पवन खेड़ा ने कहा कि आप 11 साल से केंद्र की सत्ता में हैं और 2 से ढाई साल से गृह मंत्री हैं। फिर भी घुसपैठ नहीं रोक पा रहे हैं और अब खुद कहते हैं कि इसे रोका ही नहीं जा सकता। तो फिर गृह मंत्री पद पर क्यों जमे हुए हैं? इस्तीफा दे दीजिए। आप सिर्फ प्रचार करने लायक हैं, प्रचार ही करते रहिए। गृह मंत्री की कुर्सी के लायक आप हैं नहीं।
बिहार चुनाव को लेकर भी उठाए सवाल
अमित शाह के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में हालात इतने खराब हैं, तो फिर एक ही चरण में चुनाव क्यों नहीं करवा लेते? जहां पांच चरणों में चुनाव होते हैं, क्या वहां भी जंगलराज है? महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी तो कई चरणों में चुनाव होते हैं, क्या वहां भी कानून व्यवस्था खराब है?
नीतीश कुमार को नजरबंद कर रखा गया है
पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नजरबंद करके रखा गया है। पिछली बार जब अमित शाह बिहार आए थे, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। अब वह ऐसा क्यों नहीं कह रहे हैं? यह एक साजिश है और नीतीश कुमार को भी इसकी जानकारी है।