CM Bhajanlal Sharma Dhanteras Gift to Farmers: जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी करेंगे. इसके तहत किसानों के खातों में 717.96 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी.

Also Read This: चोरी करने पड़ोस में घुसे नाबालिग ने की थी महिला की हत्या

CM Bhajanlal Sharma Dhanteras Gift to Farmers
CM Bhajanlal Sharma Dhanteras Gift to Farmers

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के साथ ही देश के छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया था.

इस वर्ष 2 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने 20वीं किस्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपए की राशि वितरित की. राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 30 जून 2024 को लागू की गई थी, जिसके तहत राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी. योजना में दी जाने वाली वार्षिक सहायता राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए कर दी गई थी. वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसे और बढ़ाते हुए 9,000 रुपए करने की घोषणा की गई है.

Also Read This: ट्रेन से महिला के लाखों के जेवर चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही जीआरपी पुलिस…