एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही अपने मुंबई के पाली हिल इलाके वाले आलीशान बंगले में प्रवेश करने वाले हैं. उनका ये बंगला बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. इस आलीशान बंगले की कीमत लगभग 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है. खबर ये भी है कि ये इस कपल का मुख्य निवास स्थान होगा. जहां वो रणबीर की मां नीतू कपूर और बेटी राहा के साथ रहेंगे.

कपल ने इसे बताया नई शुरुआत का प्रतीक

बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए अपने इस घर में गृह प्रवेश की खबर फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही अपने इस नए अध्याय की शुरुआत के लिए प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

कपल के बयान में लिखा, “दिवाली कृतज्ञता और नई शुरुआत का प्रतीक है. अपने नए घर में कदम रखते हुए, हम आपके द्वारा दिखाए गए स्नेह और समर्थन के लिए आभारी हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपनी और अपने परिवार, घर और प्यारे पड़ोसियों की निजता के लिए आपके विचारों पर भरोसा करते रहेंगे. इस त्योहारी सीजन में आपको और आपके परिवार को हमारा ढेर सारा प्यार. दिवाली की शुभकामनाएं.’

Read More – Ekta Kapoor ने Naagin 7 का शेयर किया वीडियो, नए दुश्मन से फैंस को कराया रूबरू …

आलिया-रणबीर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास इस समय वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ है और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही फिल्म ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं.