गोरखपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को यूपी दौरे पर आए। गोरखपुर जिले के डुमरी खुर्द में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद और ‘ग्राम चौपाल’ का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज यहां डुमरी में चौरा चौरी के शहीदों के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कर पाया हूं। इस ऐतिहासिक भूमि को प्रणाम। यहां चौपाल का आयोजन किया गया था ताकि हम छोटी संख्या में किसानों से बातचीत करें और खेती-बाड़ी के बारे में जानकारी लें।
विचारों को साझा करने का कार्यक्रम
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्नदाताओं से सीदा संवाद किया और मंच पर बैठने की बजाय वह किसानों के बीच में ही खाट पर चौपाल लगाकर बैठे। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मोदी सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में 160 रुपया प्रति कुंतल बढ़ोतरी की है। अनुदान की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह भाषण देने का नहीं विचारों को साझा करने का कार्यक्रम है।
READ MORE: लखनऊ डिफेंस सिटी के रूप में उभरा…’, ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना, राजनाथ सिंह बोले- तहजीब के शहर में बन रही मिसाइल
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि हारने वाले और क्या करेंगे। कुंठित मानसिकता वाले लोग केवल हताशा और निराशा में ऐसी भाषा बोलेंगे क्योंकि वे देख रहे हैं कि बिहार में NDA की महाविजय होने वाली है, सुशासन की और विकास की महाविजय होगी। तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके जंगलराज को कोई भूला नहीं है। बहुत दिन नहीं हुए जब घपले और घोटालो ने केवल एक परिवार का भला किया था और बिहार को बर्बाद कर दिया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें