Ashta Lakshmi Forms: दीपावली का पर्व मां लक्ष्मी की आराधना के बिना अधूरा माना जाता है. देवी लक्ष्मी को केवल धन की अधिष्ठात्री देवी ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में समृद्धि प्रदान करने वाली माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, मां के आठ स्वरूप यानी अष्टलक्ष्मी माने गए हैं, जो धन, ज्ञान, शक्ति, सौभाग्य, संतति, धैर्य, विजय और भोग प्रदान करने वाले हैं.

Also Read This: धनतेरस पर करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, दूर होंगे रोग, बढ़ेगी समृद्धि

Ashta Lakshmi Forms

Ashta Lakshmi Forms

इन आठ रूपों में आदि लक्ष्मी से जीवन में स्थिरता, धन लक्ष्मी से अपार संपत्ति, धान्य लक्ष्मी से अन्न और सुख-समृद्धि, गज लक्ष्मी से ऐश्वर्य और वैभव प्राप्त होता है. वहीं संतान लक्ष्मी की कृपा से संतान सुख और पारिवारिक शांति मिलती है. विजय लक्ष्मी सफलता और आत्मविश्वास का वरदान देती हैं, जबकि विद्या लक्ष्मी से ज्ञान और बुद्धि की वृद्धि होती है. अंत में धैर्य लक्ष्मी जीवन में संतुलन और मानसिक स्थिरता बनाए रखती हैं.

Ashta Lakshmi Forms: ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि दीपावली की रात इन सभी रूपों की सामूहिक आराधना करने से जीवन के सभी क्षेत्र धन, परिवार, स्वास्थ्य और कर्म, में प्रगति होती है. मां के इन स्वरूपों की पूजा में दीप, कमल, चावल और सुगंधित पुष्पों का विशेष महत्व बताया गया है. कहा जाता है, जो साधक सच्चे मन से अष्टलक्ष्मी की साधना करता है, उसके घर से दरिद्रता सदा के लिए दूर हो जाती है.

Also Read This: धनतेरस 2025 पर न टालें खरीदारी ! जानिए पूजा और खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त, जब बरसेगी लक्ष्मी कृपा