सुपौल। बिहार के सुपौल जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के थलहा के पास एनएच-327 ई पर शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य सदस्य चमत्कारिक रूप से बच गए। मृतकों में पति, पत्नी और उनकी सात वर्षीय बेटी शामिल हैं।
रिश्तेदार के यहां भोज से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 का रहने वाला था। परिवार सुपौल के जोलहनियां गांव में एक रिश्तेदार के यहां छठी के भोज में शामिल होकर वापस सहरसा लौट रहा था। रास्ते में थलहा पुलिया के पास अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे नहर में जा गिरी। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इंतखाब उर्फ मीठे, उनकी पत्नी 32 वर्षीय साजिदा खातून और सात वर्षीय पुत्री इकरा शेख उर्फ सोफिया के रूप में की गई है।
हादसे का खौफनाक मंजर, बच्चे ने दिखाई बहादुरी
प्रत्यक्षदर्शी और हादसे से बचे समीर ने बताया कि कार खुद इंतखाब चला रहे थे। जैसे ही उन्होंने आगे बैठी बच्ची इकरा को पीछे मां के पास देने की कोशिश की, गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और नहर में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का दरवाजा लॉक हो गया और तीनों लोग अंदर फंस गए। डिक्की खुल जाने से समीर ने हिम्मत दिखाते हुए तीन छोटे बच्चों को बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई।
गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को नहर से बाहर निकालकर सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता मोहम्मद तस्सद्दु ने गम भरे लहजे में कहा कि बेटे, बहू और पोती की मौत से परिवार टूट गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से गमगीन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति और पुलिया की कमजोर रेलिंग इस हादसे की बड़ी वजह हो सकती है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सिर्फ एक परिवार की खुशियाँ नहीं छीन ले गया बल्कि पूरे गांव को सदमे में छोड़ गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें