आगरा. यमुनापार में मेट्रो ट्रैक का काम शुरू हो गया है. UPMRC ने स्टेशन निर्माण का काम शुरू कर दिया है. तय समय के मुताबिक एलिवेटेड ट्रैक 15 महीने में तैयार होगा. जिस पर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मेट्रो दौड़ेगी. 16 किलोमीटर की इस दूरी में 14 स्टेशन बनाए जाएंगे. मेट्रो ट्रैक बनाने का काम दो चरणों में हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक पहले चरण में आगरा कैंट से आगरा कॉलेज तक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण में आगरा कॉलेज से कालिंदी विहार तक निर्माणकार्य होगा. यमुनापार में रामबाग, मंडी समिति तक स्टेशन बनेंगे. यमुनापार में कालिंदी विहार, फाउंड्री नगर पर स्टेशन बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : काल निगल गया जिंदगीः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पत्नी की मौत, पति लड़ रहा जिंदगी की जंग

इसके अलावा आगरा कैंट-सुल्तानगंज पुलिया तक पिलर निर्माण का काम भी जारी है. आगरा कॉलेज तक जून 2026 तक मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावना है. जनवरी 2027 तक प्रोजेक्ट के पूरा होने की संभावना है.