बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में आज आग लग गई. अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है. आग इतनी तेज फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ाने तुरंत रोकनी पड़ीं. दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट चेंज कर कोलकाता भेज दिया गया.

फायर सर्विस ने बताया कि आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में दोपहर 2:30 बजे के आसपास शुरू हुई. अभी तक किसी की जान नहीं गई है, लेकिन माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका है. काला धुआं इतना घना था कि आसपास के इलाकों में हवा खराब हो गई. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

एयरपोर्ट ने सभी फ्लाइटों की उड़ान की कैंसिल

फिलहाल, सभी लैंडिंग और टेकऑफ रोक दिए गए हैं और अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. आग लगने के कारण और नुकसान की सीमा की पुष्टि अभी बाकी है.कार्गो विलेज, शाहजलाल हवाई अड्डे के डाकघर और हैंगर के बीच स्थित है. आग आयात कार्गो कॉम्प्लेक्स की इमारत में लगी। यह हवाई अड्डे के गेट नंबर 8 के बगल में स्थित है. इस गेट को हैंगर गेट कहा जाता है.

एयरपोर्ट के कार्गो विलेज में लगी आग

कार्गो विलेज में 12 गेट हैं. आयात कार्गो कॉम्प्लेक्स में 3 गेट हैं. आग कॉम्प्लेक्स के उत्तर की ओर, गेट नंबर 3 के बगल में लगी. आग अब पूरी इमारत में फैल गई है.विमानों से माल उतारने और चढ़ाने वाली कंपनी, वॉयेजर एविएशन के ड्राइवर, मोहम्मद रसेल मोल्लाह ने प्रोथोम अलो को बताया कि जब आग लगी, तब उनकी कार गेट नंबर 8 से 100 मीटर के दायरे में थी. उसने जल्दी से कार को वहां से हटा दिया. अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया.

फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही 5 फायरफाइटिंग यूनिट्स मौके पर पहुंचीं. बाद में कुल 36 यूनिट्स को तैनात किया गया. बांग्लादेश एयर फोर्स और नेवी की फायर यूनिट्स भी आग बुझाने के लिए पहुंची. हालांकि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m